नई दिल्ली/नोएडा: नकली आधार कार्ड तैयार करके अपराधियों की कोर्ट से जमानत लेने के आरोप में थाना फेस- वन पुलिस ने रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से मोबाइल फोन, पैन कार्ड, लैपटॉप आदि बरामद किया गया है. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी करने मे जुटी है. नोएडा की थाना फेस वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग कूट रचित दस्तावेज के आधार पर अपराधियों की जमानत ले रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार को बलजीत चौहान तथा वकील अहमद को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी वकील अहमद निशा फोटो स्टूडियो के नाम से सेक्टर 45 में दुकान चलाता है. वह फोटो स्टूडियो की आड़ में फर्जी आधार कार्ड तैयार कर देता है. बताया कि आरोपियों ने विशाल उर्फ धौला नामक अपराधी की जमानत फर्जी दस्तावेज के आधार पर देने का प्रयास किया था. जांच के दौरान इनकी काली करतूत सामने आई है, तथा पुलिस ने दोनों को आज गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि इन लोगों द्वारा अब तक कितने अपराधियों की जमानत कराई गई है, इसकी जानकारी के लिए टीम लगा दी गई है.