नई दिल्ली/नोएडा : रंगों का त्योहार होली देशभर में 8 मार्च को मनाया जाएगा. इस दौरान सड़क पर हुडदंगबाजी देखने को मिल जाती है. अब इस त्योहार को लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, खतरनाक ड्राइविंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट ड्राइविंग, स्टंटबाजी रोकने हेतु पुख्ता इंतजाम किए हैं.
होली के दौरान यातायात पुलिस और विशेष जांच दल की टीम गौतमबुद्धनगर की सड़कों पर भ्रमणशील व पॉइंट्स पर तैनात रहेगी. इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में ट्रैफिक इंस्पेक्टर 7, टीएसआई 58 यातायात मुख्य आरक्षी 169 व आरक्षी 212 को मुख्य चौराहों, सड़कों पर तैनात किया गया है. सभी पीआरवी वाहनों, पीसीआर वाहनों व स्थानीय पुलिस टीम सड़कों पर भ्रमणशील रहकर कड़ी नजर रखेगी.
ये भी पढ़ें :Delhi Excise Policy Scam: मनीष सिसोदिया की फिर बढ़ीं मुश्किलें, आज तिहाड़ जेल में ED करेगी पूछताछ