दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: वाहनों पर जाति व धर्म सूचक शब्द मिलने पर ट्रैफ़िक पुलिस कर रही कार्रवाई - वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई

नोएडा में वाहनों पर जाति, धर्म व समुदाय सूचक शब्द मिलने पर ट्रैफ़िक पुलिस वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अभियान चलाकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा के महत्वपूर्ण चौराहे और भीड़भाड़ वाले इलाकों में कार्रवाई की जा रही है.

वाहनों पर जाति व धर्म सूचक शब्द मिलने पर ट्रैफ़िक पुलिस कर रही कार्रवाई
वाहनों पर जाति व धर्म सूचक शब्द मिलने पर ट्रैफ़िक पुलिस कर रही कार्रवाई

By

Published : Aug 21, 2023, 11:39 AM IST

नोएडा ट्रैफिक विभाग के एसीपी-1 सौरभ श्रीवास्तव

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा व एनसीआर में लोगों द्वारा अपनी गाड़ियों पर जाति, धर्म, समुदाय लिखवाने का एक ट्रेंड सा बन गया है. वाहन स्वामी अक्सर अपनी गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर चलते हैं. नोएडा ट्रैफिक विभाग की तरफ से ऐसे लोगों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ट्रैफिक विभाग की तरफ से ऐसी गाड़ियों का चालान करने के साथ ही उन्हें सीज करने की भी कार्रवाई की जा रही है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा के महत्वपूर्ण चौराहे और भीड़भाड़ वाले इलाकों में यह अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Noida Traffic Alert: भीमराव अंबेडकर जयन्ती पर ट्रैफिक विभाग ने जारी किया एडवाइजरी


नोएडा ट्रैफिक विभाग के एसीपी-1 सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि जिन गाड़ियों पर जाति, धर्म या संप्रदाय सूचक शब्द लिखे हुए मिल रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ब्लैक फिल्म और बगैर क्वालिटी नंबर प्लेट की गाड़ियों के चालान किए जा रहे हैं. आवश्यकता पड़ने पर गाड़ियों को सीज भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. एमबी एक्ट का पालन करना हर वाहन स्वामी का कर्तव्य है. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गाड़ियों को विपरीत दिशा में ड्राइव करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

बताया कि यह अभियान एक साथ कई टीमों द्वारा चलाया जा रहा है. जो अलग-अलग स्थानों पर ट्रैफ़िक विभाग की कई टीमें बनाई गई हैं. इस दौरान उन गाड़ियों पर भी नजर रखी जा रही है जिनकी अवधि 15 साल से पूरी हो चुकी है. उन्हें भी जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा ट्रैफिक विभाग का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर विशेष अभियान, कट सकता है चालान



ABOUT THE AUTHOR

...view details