दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: नए साल को लेकर ट्रैफिक पुलिस का अलर्ट, एडवाइजरी जारी - गौतम बुद्ध नगर पुलिस की एडवाइजरी

नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि बैरीकेटिंग, रूट डायवर्जन के साथ ही अलग-अलग टुकड़ियों में पुलिस को लगाया गया है. अत्यधिक शराब का सेवन करने वालों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए गाड़ी की भी व्यवस्था की गई है, जो उन्हें सकुशल घर तक छोड़ने का काम करेगी.

नए साल को लेकर ट्रैफिक पुलिस का अलर्ट, एडवाइज़री जारी
नए साल को लेकर ट्रैफिक पुलिस का अलर्ट, एडवाइज़री जारी

By

Published : Dec 31, 2022, 10:02 PM IST

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की रात के लिए शहर के कई इलाक़े, मॉल, बाजार के लिए ट्रैफिक एडवाइज़री जारी की है. नोएडा सेक्टर 18, DLF मॉल, GIP मॉल, सेंटरस्टेज मॉल आदि पर रूट डाइवर्जन किया गया है. भीड़-भाड़ वाली जगह पर पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी करने के साथ ही यातायत व्यवस्था पर भी नजर रखेगी. नए साल के अवसर पर किसी व्यक्ति के द्वारा अत्यधिक शराब के सेवन करने और अपने घर जाने में असमर्थ होने पर नोएडा पुलिस उसे घर तक छोड़ने का काम करेगी।

घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये गौतम बुद्ध नगर पुलिस की एडवाइजरी. जिसमें कहा गया है कि नववर्ष के उपलक्ष्य में आने वाले वाहन चालक अपना वाहन सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ा कर सकेंगे. अट्टापीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगे. नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक/मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर व मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से अट्टापीर की ओर जाने वाले मार्ग को नो-पार्किंग क्षेत्र बनाया गया है. नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर ई-चालान/प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी. गुरूद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले व बाद में सेक्टर-18 में जाने वाले दोनों टर्न प्वाइंट को बन्द किया जाएगा. मेट्रो सेक्टर-18 के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले मार्ग को बंद किया जाएगा, इस कट से सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जायेगा.

ये भी पढ़ेंः उपहार में मिले आभूषण पत्नी की निजी संपत्ति बिना अनुमति नहीं ले सकता पति: हाई कोर्ट

सेक्टर-18 मुजायक होटल के दोनों ओर बने कटों को बन्द रखा जायेगा. इन कटों को सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनो के लिए ही खोला जाएगा. रेडिसन तिराहा से मल्टीलेवल पार्किंग की ओर वाहन जा सकंगे. वाहन चालक पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर गंतव्य को जा सकेंगे. सोमदत्त टावर से सेक्टर-18 चौकी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा. वाहन चालक सोमदत्त टावर के पास स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर गन्तव्य को जा सकेंगे.

आवश्यकता पड़ने पर सेक्टर-17, 18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की ओर मार्ग बन्द किया जायेगा. एचडीएफसी बैंक के निकट कबाब फैक्ट्री से मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन जा सकेंगे. सोमदत्त टावर से इबोनी चौक की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा. सेक्टर-18 बिजली घर तिराहे से सेक्टर-18 की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा. इस मार्ग को केवल सेक्टर-18 से बाहर निकलने वाले वाहनों हेतु ही खोला जाएगा. शाम 4 बजे से रात्रि कार्यक्रम समाप्ति तक सेक्टर-18 में डायवर्जन लागू किया जायेगा. किसान चौक, जगतफार्म, परीचौक, कासना इत्यादि स्थानों पर सार्वजनिक मार्गाें पर वाहन खड़ा पाए जाने पर नियमानुसार प्रवर्तन/सीज की कार्रवाई की जाएगी. नशीला/मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी. वाहन चालक का नशीला/मादक द्रव्य का सेवन किये मिलने पर ब्रेथ एनालाईजर से चेक कर चालान किया जाएगा. बाजारों, मॉल्स इत्यादि में आने वाले वाहन चालक सार्वजनिक मार्ग पर वाहन खड़ा न कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क करें.

नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष दिवेदी बताया कि बैरीकेटिंग, रूट डायवर्जन के साथ ही अलग-अलग टुकड़ियों में पुलिस को लगाया गया है. अत्यधिक शराब का सेवन करने वालों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए गाड़ी की भी व्यवस्था की गई है, जो उन्हें सकुशल घर तक छोड़ने का काम करेगी. वहीं हुड़दंग और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: एलजी विनय कुमार सक्सेना ने भारत दर्शन पार्क फेज-2 का किया शिलान्यास, फूड कोर्ट का उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details