नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा ट्रैफिक पुलिस आज गुरुवार से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर एक अभियान शुरू किया है. अगर आपके वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) नहीं लगा है, तो आप का चालान कट सकता है. क्योंकि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अवधि 15 फरवरी को खत्म हो गई है. इस अभियान के तहत हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना गाड़ी चलाने वाले वाहनों पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. यह अभियान नोएडा के चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी, मॉडल टाउन, कालिंदी कुंज सहित कुल 10 स्थानों पर चलाया गया है. यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा. इस दौरान लोगों को वार्निंग दी जा रही है और जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है.
नोएडा के एसीपी ट्रैफिक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी के अतिरिक्त डीजी (यातायात और सड़क सुरक्षा) अनुपम कुलश्रेष्ठ की तरफ से निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसमें कहा गया है कि रजिस्टर्ड गाड़ियों की विभिन्न श्रेणियों में एचएसआरपी लगाने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित की गई थी, जो 15 फरवरी को खत्म हो गई है. नोएडा कमिश्नरेट सहित सभी जिलों के पुलिस मुख्यालय को 16 फरवरी से ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर अभियान शुरू किया गया है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साथ ही काली फिल्म और 10 साल से लेकर 15 साल पुरानी डीजल और पेट्रोल वाहनों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.