दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आश्रम फ्लाईओवर के मद्देनजर नोएडा ट्रैफिक विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें हेल्पलाइन नंबर - नोएडा लेटेस्ट न्यूज

नोएडा के ट्रैफिक विभाग ने दिल्ली ट्रैफिक विभाग से संपर्क कर एडवाइजरी जारी (noida traffic department issued advisory) की है. लोगों से आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने के चलते वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की अपील करने के साथ एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

noida traffic department issued advisory
noida traffic department issued advisory

By

Published : Jan 4, 2023, 2:11 PM IST

नोएडा ट्रैफिक विभाग ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली के आश्रम फ्लाईओवर को महारानी बाग से डीएनडी आने वाले फ्लाईओवर से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है, जिसके चलते आश्रम फ्लाईओवर को डेढ़ महीने के लिए बंद कर दिया गया है. फ्लाईओवर बंद होने के चलते डीएनडी मार्ग पर लोगों को अत्यधिक जाम की समस्या का सामना तो करना पड़ ही रहा है, साथ ही अन्य मार्गों पर भी यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ गया है. इस समस्या को दूर करने के लिए मंगलवार को नोएडा ट्रैफिक विभाग द्वारा दिल्ली ट्रैफिक विभाग से संपर्क कर एडवाइजरी जारी की गई (noida traffic department issued advisory) और लोगों से वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने की अपील की गई है. इसमें ट्रैफिक विभाग द्वारा कई वैकल्पिक रास्तों को सुझाने के साथ एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिसपर लोग अत्यधिक परेशानी होने पर सहयोग ले सकते हैं.

इस एडवाइजरी में कहा गया है कि, ट्रैफिक विभाग द्वारा सर्वसाधरण को सूचित किया जाता है कि दिल्ली सीमा क्षेत्र में आश्रम फ्लाईओवर को महारानी बाग वाई प्वांइट पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर से आपस में जोड़े जाने का कार्य प्रचलित होने के कारण डीएनडी से आश्रम की ओर जाने वाले यातायात का संचालन सर्विस रोड से हो रहा है. इस कारण दिल्ली में महारानी बाग प्वांइट से आश्रम चौक (दिल्ली सीमा) तक यातायात का दबाव अत्यधिक होने के कारण नोएडा से डीएनडी के रास्ते आश्रम (दिल्ली) की ओर जाने वाला यातायात, चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ गया है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम से निजात पाने के लिए वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें ताकि किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.

यह भी पढ़ें-आश्रम फ्लाईओवर बंद होने के कारण रिंग रोड पर लगा लंबा जाम

इस संबंध में डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद ने रविवार को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि, चिल्ला बॉर्डर पर (दिल्ली सीमा) पूर्व से रैपिड रेल पिलर का कार्य निर्माणाधीन होने से मार्ग बॉटलनेक है. उन्होंने कहा कि यातायात निरीक्षक, मुख्यालय नोएडा द्वारा दिल्ली यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निर्माणाधीन कार्यों के कारण नोएडा में बढ़ते यातायात दबाव व आमजन को सुविधा के संबंध में वार्ता की गई है. ट्रैफिक की समस्या से लोगों को परेशान ना होना पड़े, इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वह चिल्ला बॉर्डर के रास्ते दिल्ली जाने के लिए जाम से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों जैसे- अशोक नगर, झुंडपुरा बॉर्डर, एनएच-24 या अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर गंतव्य को जा सकते हैं. साथ ही अधिक जानकारी के लिए यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क भी कर सकते है. यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें-1 जनवरी से बंद रहेगा आश्रम फ्लाईओवर, नया रूट प्लान पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details