नई दिल्ली/ नोएडा:11 जनवरी 2023 से 18 जनवरी 2023 तक एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित ‘‘ऑटो एक्सपो द मोटर शो-2023’’ के आयोजन के अवसर पर यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए ट्रैफिक विभाग की तरफ से सोमवार को एडवाइजरी जारी की गई. जिसमें लोगों को यातायात हेल्पलाइन की मदद लेने की सलाह देने के साथ ही कई वैकल्पिक रूटों के संबंध में जानकारी दी गई है, जिससे लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
नोएडा के चिल्ला व डीएनडी मार्ग से प्रवेश करने वाला यातायात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराये गए वाहनों का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे. गाजियाबाद एनएच-24 से होकर एक्सपो मार्ट आने वाले वाहन किसान चौक, बिसरख, सूरजपुर, एलजी गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन से कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे. एक्सपो मार्ट कार्यक्रम में आने वाले वाहनों हेतु आयोजक द्वारा जारी वाहन पासधारक निर्धारित गेट से ही प्रवेश करेंगे. वीवीआईपी व वीआईपी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एक्सपो मार्ट परिसर में रहेगी.