नई दिल्ली/नोएडा: शुक्रवार को अलविदा जुम्मा होने के चलते ट्रैफिक विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. ट्रैफिक विभाग ने कहा है कि संभावित 22/23 अप्रैल 2023 को ईद उल फितर की नमाज के अवसर पर सुबह 6 बजे से समाप्ति तक सेक्टर-8 और 9 स्थित मस्जिद के आसपास पड़ने वाले मार्गों पर यातायात का डायवर्जन किया जाएगा. असुविधा होने पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से भी संपर्क किया जा सकता है. साथ ही दिए गए वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग कर लोग अपने गंतव्य तक जा सकते हैं.
एडवाइजरी में बताया गया है कि गोलचक्कर, संदीप पेपर मिल, सेक्टर-6 चौकी से झुंडपुरा चौक (उद्योग मार्ग) तक जाने वाले मार्ग पर सेक्टर-6 चौकी चौक से ई-23 चौक तक यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाएगा. शिवानी फर्नीचर से हरौला चौक जाने वाला मार्ग, शिवानी फर्नीचर चौक से आई-66 सेक्टर 9 तक यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाएगा. सेक्टर-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक मार्ग पर यातायात पूर्णतः बंद किया जाएगा. जेपी कट से ए-19 सेक्टर-8 तक मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाएगा. चिपचाप चौक से नूरी क्रेन चौक तक मार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रतिबन्धित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस के मेंटेनेंस पर लगाया घोटाले का आरोप, CBI जांच की मांग
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि शिवानी फर्नीचर से नया बांस चौक आने वाले वाहन स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. गोलचक्कर चौक से झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन रजनीगंधा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. झुण्डपुरा चौक से शिवानी फर्नीचर चौक होकर हरौला, नया बांस आने वाला यातायात स्टेडियम चौक से रजंनीगन्धा चौक होकर अपने गतंव्य को जा सकेंगे.