लूट के आरोप में महिला सहित तीन गिरफ्तार नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 14 के पास 18 दिसंबर को लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में एक महिला सहित तीन लोगों को पुलिस ने थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर 1 स्थित गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटे गए सामान को भी बरामद किया है.
आरोपियों की पहचान अर्जुन पुत्र सुरेश निवासी थाना पाण्डव नगर दिल्ली, गोविन्द शर्मा उर्फ कालू पुत्र मन्टू शर्मा निवासी अशोक नगर दिल्ली और नरगिस पत्नी नसरत निवासी शशि गार्डन थाना मयूर विहार फेस-1 दिल्ली के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: LG ने दिया आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश, पार्टी ने विज्ञापन मद में किया है खर्च
लूट के मामले में महिला सहित तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित द्वारा संदिग्ध मानते हुए महिला और पुरुषों को रोकने का काम किया था जो उन्हें नागवार लगा. उन्होंने मारपीट की वारदात को अंजाम देने के साथ ही लूट की घटना को अंजाम दिया. जिस के संबंध में पीड़ित नवजीवन वत्स पुत्र गौतम देव निवासी सेक्टर 14 नोएडा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना फेज 1 नोएडा पर धारा 394 आईपीसी पूर्व से पंजीकृत है. बरामदगी के आधार पर मुकदमा में धारा 411 आईपीसी और 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई.
ये भी पढ़ें: Advertisement Controversy: AAP बोलीं- LG के पास आदेश देने का अधिकार नहीं, औरंगजेब की तरह व्यवहार कर रहे
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप