दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडाः सेक्टर 24 थाने की पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार - दिल्ली एनसीआर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही

नोएडा की थाना सेक्टर 24 पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को थाना क्षेत्र के सेक्टर 12/22 टी पॉइंट के पास से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया (Noida Sector 24 police arrested the vicious thief) है. गिरफ्तार चोर की पहचान मऊ निवासी दुर्गेश यादव के तौर पर की गई है.

17113597
17113597

By

Published : Dec 4, 2022, 10:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा की थाना सेक्टर 24 पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को थाना क्षेत्र के सेक्टर 12/22 टी पॉइंट के पास से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया (Noida Sector 24 police arrested the vicious thief) है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने वह लैपटॉप भी बरामद किया है, जो इसने सेक्टर 22 से चोरी किया था. इसके संबंध में थाने में केस दर्ज किया गया था. आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी इकट्ठी करने में पुलिस जुटी हुई है.

गिरफ्तार चोर की पहचान मऊ निवासी दुर्गेश यादव के तौर पर की गई है. एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि 3 दिसंबर 2022 को पीड़ित सत्येन्द्र कुमार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कमरे से लैपटॉप चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.

नोएडा के घरों से लैपटॉप की चोरी करनेवाला गिरफ्तार

बता दें, दिल्ली एनसीआर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. द्वारका जिले के बिंदापुर पुलिस ने एक ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान, विकास कटारिया के रूप में हुई है. वह उत्तम नगर के भगवती विहार का रहने वाला है. उसके कब्जे से चोरी की कुल चार दोपहिया वाहन बरामद की गई है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, जिले की पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर संदिग्धों की जांच और सूत्रों को सक्रिय कर बदमाशों के बारे में जानकरियों को विकसित कर उसकी पकड़ के लिए प्रयासरत रहती है.

ये भी पढ़ेंः द्वारका पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार, 4 बाइक बरामद

इसी दौरान उन्हें गुप्त सूत्रों से, कई वाहनों की चोरियों को अंजाम दे चुके एक सक्रिय बदमाश के फिर से किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से इलाके में आने की सूचना मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details