नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले हाईटेक शहर नोएडा में विधानसभा चुनाव से पूर्व आनन-फानन में 5 नए थाने बनाए गए थे. इसमें सेक्टर 126 थाना, सेक्टर 142 थाना, सेक्टर 63 थाना, सेक्टर 113 थाना और फेज वन थाना शामिल है. इनमें से सेक्टर 126 स्थित थाना (noida sector 126 police station) सुविधाओं के अभाव में संचालित किया जा रहा है. मूलभत सुविधाओं तक का आभाव होने के चलते यह केवल एक नाम का थाना बनकर रह गया है आला अधिकारियों का भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं है.
किसी भी थाने में बेसिक रूप से हवालात, माल खाना, शौचालय, डाक कार्यालय, शस्त्र रखने की व्यवस्था, निगरानी पहरा और कर्मचारियों के लिए बैरक के साथ ही जीटी कार्यालय होना अनिवार्य है. पर नोएडा के सेक्टर 126 थाने का हाल है यह है कि यहां पर तमाम सुविधाओं का अभाव है. बिजली जाने पर भी इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे रात में बिजली कट जाने पर पुलिसकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं बगल में यमुना नदी होने के चलते इसमें से सांप, कछुए आदि भी निकलते रहते हैं जिससे पुलिसकर्मियों की जान को हमेशा खतरा बना रहता है.