दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संसाधनों के अभाव में संचालित किया जा रहा नोएडा का यह थाना, रात में निकल आते हैं सांप और कछुए

नोएडा के सेक्टर 126 में स्थित थाना (noida sector 126 police station) फिलहाल सुविधाओं के अभाव में संचालित किया जा रहा है. यहां आने वाले फरियादियों की तो छोड़िए, पुलिसकर्मियों के लिए भी सुविधाओं का अभाव है.

poor condition of noida sector 126 police station
poor condition of noida sector 126 police station

By

Published : Nov 16, 2022, 9:28 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले हाईटेक शहर नोएडा में विधानसभा चुनाव से पूर्व आनन-फानन में 5 नए थाने बनाए गए थे. इसमें सेक्टर 126 थाना, सेक्टर 142 थाना, सेक्टर 63 थाना, सेक्टर 113 थाना और फेज वन थाना शामिल है. इनमें से सेक्टर 126 स्थित थाना (noida sector 126 police station) सुविधाओं के अभाव में संचालित किया जा रहा है. मूलभत सुविधाओं तक का आभाव होने के चलते यह केवल एक नाम का थाना बनकर रह गया है आला अधिकारियों का भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं है.

किसी भी थाने में बेसिक रूप से हवालात, माल खाना, शौचालय, डाक कार्यालय, शस्त्र रखने की व्यवस्था, निगरानी पहरा और कर्मचारियों के लिए बैरक के साथ ही जीटी कार्यालय होना अनिवार्य है. पर नोएडा के सेक्टर 126 थाने का हाल है यह है कि यहां पर तमाम सुविधाओं का अभाव है. बिजली जाने पर भी इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे रात में बिजली कट जाने पर पुलिसकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं बगल में यमुना नदी होने के चलते इसमें से सांप, कछुए आदि भी निकलते रहते हैं जिससे पुलिसकर्मियों की जान को हमेशा खतरा बना रहता है.

नोएडा के सेक्टर 126 थाने की स्थिति बदहाल

यह भी पढ़ें-यातायात पखवाड़े में 800 वाहनों के काटे गए चालान, 9 वाहन सीज

इस बारे में जब पुलिसकर्मियों से सवाल किया गया तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. एक पुलिसकर्मी ने ऑफ कैमरा बताया कि थाने के कार्यालय में दैनिक डायरी चलाई जाती है और एक कमरा टिन शेड में बनाया गया है जिसमें मालखाना, साइबर डेस्क, महिला सुरक्षा डेस्क, डाक कार्यालय आदि के काम किए जाते हैं. वहीं थाने में दिन में बंदरों का भी आतंक रहता है. इन सारी समस्याओं को लेकर अधिकारियों की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे यहां पर बदहाली बरकरार है. अब देखना यह है कि कब इस थाने में सुविधाएं चाक चौबंद होती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details