नई दिल्ली/नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी को सैटेलाइट शहरों से जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का नेटवर्क दिल्ली और आसपास के सैटेलाइट सिटी में लगभग 390.14 किलोमीटर का है, जिसमें 286 स्टेशन है. इस हफ्ते मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 71 लाख यात्रियों को एक दिन में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बीते 4 सितंबर को अपनी विभिन्न सेवाओं में दिल्ली मेट्रो की यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 71.03 बताई है, जो कि दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों की सबसे अधिक संख्या को दर्शाता है. ट्रैफिक जाम और ट्रैफिक की बंदिशों से बचने के लिए 4 सितंबर को सबसे ज्यादा नोएडा के लोगों ने मेट्रो से यात्रा की. नोएडा से द्वारका के बीच चलने वाली ब्लू लाइन की सेवाओं ने 18,74,167 लोगों और बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट के बीच चलने वाली मजेंटा लाइन में 5,92,338 लोगों ने यात्रा की. जबकि गुरुग्राम से रिठाला बीच चलने वाली येलो लाइन ने 19,95,752 यात्रियों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया है.