दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा के व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Relatives expressed possibility of murder

ग्रेटर नोएडा के रहने वाले एक व्यक्ति का शव (Noida resident found on dead on railway track) दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर बोड़ाकी के पास मिलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मृतक की पहचान रविंद्र भाटी के रूप में की गई है.

Noida resident found on dead on railway track
Noida resident found on dead on railway track

By

Published : Oct 20, 2022, 9:15 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर बोड़ाकी के पास एक व्यक्ति का शव मिलने की घटना सामने (Noida resident found on dead on railway track)आई है. पुलिस को घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों द्वारा दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान रविंद्र भाटी के रूप में की गई. जांच में पता चला कि वह ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के बील अकबरपुर रहने वाला था. व्यक्ति के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई, जिस पर परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है.

इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि युवक घर से अपने दोस्त के पास पड़ोस के गांव में गया था. इसके बाद वह रात से घर नहीं लौटा था. गुरुवार को उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला. इस घटना की सूचना के बाद परिवार में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि रविंद्र की हत्या की गई और उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. बताया गया कि युवक के कान के नीचे चोट के निशान थे.

यह भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बालकनी में मिला युवक का शव, कॉल सेंटर में करता था काम

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि परिजनों ने कुछ लोगों पर रविंद्र की हत्या करने का शक जाहिर किया है. पुलिस ने बताया कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले से जुड़ी सारी चीजें साफ हो पाएंगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details