दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: एक साल में सवा लाख वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित - Registration of over one lakh vehicles suspended

नोएडा के एआरटीओ डॉ सियाराम वर्मा ने बताया कि वर्ष 2022 में अब तक 1 लाख 19 हजार डीजल और पेट्रोल के वाहनों का पंजीयन निलंबित किया गया है. जिनमें 17 हजार वाहनों का पंजीयन निरस्त किया गया है. इन वाहनों के स्वामियों को पूर्व में नोटिस देकर यह कार्रवाई की जानकारी दी गई है.

एक साल में सवा लाख वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
एक साल में सवा लाख वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित

By

Published : Dec 25, 2022, 10:31 PM IST

नोएडा के एआरटीओ डॉ सियाराम वर्मा

नई दिल्ली/नोएडा: सहायक संभागीय परिवहन विभाग नोएडा के तरफ से वर्ष 2022 में करीब सवा लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन निलंबित किया गया है. इनमें डीजल की 10 साल पुरानी और पेट्रोल की 15 साल पुरानी गाड़ियां शामिल हैं. एनजीटी के नियमों को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन निलंबित किया गया है. एआरटीओ नोएडा डॉ सियाराम वर्मा का कहना है कि जिन गाड़ियों का पंजीकरण निलंबित किया गया है उन गाड़ियों के स्वामियों को पूर्व में नोटिस जारी की जा चुकी है. जिनके रजिस्ट्रेशन निलंबित किए गए हैं उन गाड़ियों को एनसीआर में चलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. इस तरह की वाहन रोड पर चलते हुए पाए गए तो उसे सीज कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Main Atal Hoon फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज, पूर्व पीएम की लुक में गजब के दिखे पंकज त्रिपाठी

गौतम बुद्ध नगर जनपद में नोएडा एआरटीओ विभाग में रजिस्टर्ड up16 नंबर से रजिस्टर्ड करीब 1 लाख 19 हजार वाहनों के रजिस्ट्रेशन को निलंबित कर दिया गया है. नोएडा के एआरटीओ डॉ सियाराम वर्मा ने बताया कि जनपद में कुल रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या में दो पहिया वाहनों की संख्या 5 लाख 23125 है. वहीं चार पहिया प्राइवेट वाहनों की संख्या 254742, दोपहिया व्यावसायिक वाहन 2446, टैक्सी वाहन 13033, माल वाहन 20855, ऑटो रिक्शा 18798, ई-रिक्शा 9569, बस 3233, स्कूल बस 1646 , एंबुलेंस 576, ट्रैक्टर 8079, थ्री व्हीलर 1625, अन्य वाहन 3094 हैं जिनकी कुल संख्या 8 लाख 60 हजार 821 है. वहीं 10,000 डीजल वाहनों के पंजीयन को भी निलंबित किया गया है.


नोएडा के एआरटीओ डॉ सियाराम वर्मा ने बताया कि वर्ष 2022 में अब तक 1 लाख 19 हजार डीजल और पेट्रोल के वाहनों का पंजीयन निलंबित किया गया है. जिनमें 17 हजार वाहनों का पंजीयन निरस्त किया गया है. इन वाहनों के स्वामियों को पूर्व में नोटिस देकर यह कार्रवाई की जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को मिली वाई कैटेगिरी सुरक्षा, भड़के लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details