नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी लोगों से करोड़ों की ठगी करने के मामले में नोएडा पुलिस अब अमेरिकी दूतावास से पत्राचार कर घटना की सारी जानकारी साझा करेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है और पूरा ब्यौरा एकत्र किया जा रहा है. डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि पत्राचार की प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूरी कर ली जाएगी. इसके अलावा गिरोह के सरगना पर इनाम घोषित करने की भी तैयारी चल रह रही है. आरोपियों ने सोशल सिक्योरिटी नंबर (एसएसएन) में सेंध लगने की बात कहकर 500 से अधिक अमेरिकी लोगों के साथ करीब 50 करोड़ रुपये की ठगी की है.
डीसीपी ने अमेरिकी नागरिकों से अपील की है कि वह गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के ट्विटर हैंडल पर ठगी की जानकारी साझा करें. वहीं फेज वन पुलिस द्वारा पर्दाफाश किए गए कॉल सेंटर के दोनों सरगना योगेश पुजारी और हर्षित की तलाश में पुलिस की चार टीमों ने शनिवार को दिल्ली सहित कई अन्य ठिकानों पर दबिश दी. दोनों की अंतिम लोकेशन बसंतकुंज में मिली थी. कॉल सेंटर के सरगना के पते पर पुलिस पहुंची, पर दोनों वहां नहीं मिले. जांच में सामने आया है जालसाज अमेरिकी लोगों को बताते थे कि आपके एसएसएन में सेंध लग सकती है.
इसके अलावा वे लोगों को आपराधिक गतिविधियों का डर दिखाते थे और एकाउंट सीज होने की बात कहकर पीड़ितों को झांसे में लेते थे. इसके बाद वे उनकी रकम को गिफ्ट कार्ड्स या बिटकॉइन में बदलकर स्क्रैच कोड पूछ लेते थे और उस कोड को लेकर इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट पर जाकर गिफ्ट कार्ड कोड और क्रिप्टो करेंसी को बदलकर रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए एक अन्य टीम बनाई गई है, जो आरोपियों की तकनीकी सहित अन्य पहलुओं के डेटा एकत्र करेगी.
यह भी पढ़ें-नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 84 लोग गिरफ्तार