नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. बुधवार को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत राजू पंडित उर्फ राजेंद्र निवासी ग्राम धूम मानिकपुर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वेयरहाउस को जब्त किया गया है. जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 4 लाख 56 हजार 220 रुपए बताई गई है.
बिसरख पुलिस ने बादलपुर थाना क्षेत्र के धुम मानिकपुर निवासी आरोपी राजू पंडित उर्फ राजेंद्र की संपत्ति को जब्त किया है. राजू पंडित की संपत्ति खसरा संख्या 2813 से क्षेत्रफल 0.3130 हेक्टेयर को अधिग्रहण किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 4,56,220 रुपये तय की गई है.
गौतम बुद्ध नगर के दुजाना गांव निवासी कुख्यात अनिल दुजाना सहित उसके गिरोह के सदस्यों की संपत्तियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी इस गिरोह के कई सदस्यों की संपत्ति का पुलिस ने अधिग्रहण किया है. कुख्यात अनिल दुजाना को एसटीएफ द्वारा मेरठ में एनकाउंटर के द्वारा ढेर कर दिया गया था. उसके बाद से उसके करीबियों की संपत्तियों पर पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.
दो शराब तस्कर गिरफ्तार