दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर, बढ़ाई गई सुरक्षा - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सुरक्षा कड़ी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए नोएडा कमिश्नरी में भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई खलल न हो सके, इसके लिए नोएडा पुलिस खुद को अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह भी जगह-जगह पर चेकिंग अभियान टीम की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 10, 2023, 10:42 PM IST

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद

नई दिल्ली/नोएडाः ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से नोएडा कमिश्नरी की पूरी फोर्स को तैनात कर दिया गया है. दिल्ली के साथ ही अन्य राज्य और जनपद से लगने वाली सीमाओं पर कमांडो फोर्स के साथ डीसीपी खुद वाहनों और व्यक्तियों की जांच कर रहे हैं. यह चेकिंग अभियान खासतौर से दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी, कालिंदी कुंज सहित अन्य रास्तों को चिह्नित किया गया है. कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई खलल न हो सके, इसके लिए नोएडा पुलिस खुद को अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह भी जगह-जगह पर चेकिंग अभियान टीम की जांच कर रही है, जिसमें डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी शामिल है.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त नोएडा जोन हरीश चंदर के साथ एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी और सभी एसीपी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के साथ ही संदिध वाहन और व्यक्तियों पर सभी बॉर्डर पर कमांडो के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस अधिकारीगण को सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने, सीसीटीवी कैमरों की सहायता से आस-पास कड़ी नजर बनाए रखने, बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग करने हेतु निर्देश दिए गए हैं. ड्यूटी पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने, कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तुरंत उसकी सघनता से चेकिंग करने और ड्यूटी पर कोई लापरवाही न बरतने हेतु ब्रीफ किया गया.

ये भी पढ़ेंः भाजपा नेता को पार्टी ने किया निष्कासित, तीसरी बेटी पैदा होने पर पत्नी ने उसे मंदिर के बाहर छोड़ गढ़ी थी झूठी खबर

ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट को लेकर डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी जगहों की मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं पूरी कमिश्नरी में पहले से धारा 144 लागू है, जिसके चलते किसी भी गड़बड़ी पैदा करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं गैर प्रांत और गैर जनपद से आने वाले व्यक्ति और वाहनों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. चेकिंग अभियान आगे अनवरत जारी रहेगा. खासकर जब तक इन्वेस्टर सम्मिट चल रही है. यह चेकिंग अभियान दिन और रात दोनों समय पर जारी रहेगा.

ये भी पढे़ंः Hindenburg plea in SC : हिंडनबर्ग मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सेबी से मांगा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details