नई दिल्ली/नोएडाः ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से नोएडा कमिश्नरी की पूरी फोर्स को तैनात कर दिया गया है. दिल्ली के साथ ही अन्य राज्य और जनपद से लगने वाली सीमाओं पर कमांडो फोर्स के साथ डीसीपी खुद वाहनों और व्यक्तियों की जांच कर रहे हैं. यह चेकिंग अभियान खासतौर से दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी, कालिंदी कुंज सहित अन्य रास्तों को चिह्नित किया गया है. कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई खलल न हो सके, इसके लिए नोएडा पुलिस खुद को अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह भी जगह-जगह पर चेकिंग अभियान टीम की जांच कर रही है, जिसमें डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी शामिल है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त नोएडा जोन हरीश चंदर के साथ एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी और सभी एसीपी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के साथ ही संदिध वाहन और व्यक्तियों पर सभी बॉर्डर पर कमांडो के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस अधिकारीगण को सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने, सीसीटीवी कैमरों की सहायता से आस-पास कड़ी नजर बनाए रखने, बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग करने हेतु निर्देश दिए गए हैं. ड्यूटी पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने, कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तुरंत उसकी सघनता से चेकिंग करने और ड्यूटी पर कोई लापरवाही न बरतने हेतु ब्रीफ किया गया.