नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने कोर्ट से इजाजत के बाद चार हवाला कारोबार में लिप्त व्यापारियों से दस घंटे पूछताछ की. पुलिस ने इजाजतग्रेटर नोएडा के सूरजपुर जिला सत्र न्यायालय के सीजेएम कोर्ट से ली थी. इस अवधि में पुलिस सभी चार हवाला कारोबारियों को दिल्ली के चांदनी चौक लेकर पहुंची. आरोपियों ने पुलिस को चांदनी चौक का वह क्षेत्र भी बताया, जहां से हवाला (Merchants engaged in hawala business) कारोबार के तार जुड़े हुए हैं. हालांकि चांदनी चौक की किस दुकान या मकान से हवाला का नेटवर्क संचालित होता है, नोएडा पुलिस यह राज आरोपितों से नहीं उगलवा सकी है. इस दौरान एक निजी अधिवक्ता को कारोबारियों के साथ रिमांड पर लिया गया था.
नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दस घंटे के दौरान आरोपितों ने कई नाम भी उजागर किए हैं, जो हवाला कारोबार से जुड़े हैं. रिमांड की अवधि कम होने से हवाला से जुड़ी समग्र जानकारी तो नहीं मिल सकी, लेकिन इतनी जानकारी अवश्य मिल गई है जिसके आधार पर आगामी दिनों में हवाला कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा सके. सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र से कुछ दिन पहले आठ हवाला कारोबारियों को करीब दो करोड़ रुपये की नकदी के साथ कोतवाली पुलिस ने दबोचा था. पूछताछ में सामने आया था कि यह हवाला का पैसा था. गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस को पूछताछ के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला पाया था. रिमांड में लिए गए व्यापारी अभिजीत हाजरा, विनय कुमार, मीनेश मनोहर शाह और अनुज थे.
ये भी पढ़ें:दिल्ली-एनसीआर में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, 15 मोबाइल बरामद