ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम में जुटी नोएडा पुलिस - street crime in noida

नोएडा में लगातार बढ़ रहे स्ट्रीट क्राइम को लेकर पुलिस महकमा परेशान है. नोएडा पुलिस ने स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम के लिए नई रणनीति तैयार किया है. नोएडा पुलिस अब वर्दीधारी पुलिसकर्मियों के साथ ही प्राइवेट महिला/पुरुष पुलिसकर्मियों की भी मदद लेगी. इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी खासतौर से उन स्थानों पर लगाई जाएगी, जो सुनसान या कंपनी एरिया से संबंधित हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 8:24 PM IST

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में स्ट्रीट क्राइम पुलिस के लिए एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है. रोजाना किसी न किसी इलाके में बदमाश चेन स्नैचिंग, मोबाइल व पर्स स्नैचिंग सहित अन्य स्ट्रीट क्राइम की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. स्ट्रीट क्राइम करने वाले बदमाशों पर नकेल कसने के लिए नोएडा पुलिस कई कदम उठा रही है. नोएडा पुलिस अब वर्दीधारी पुलिसकर्मियों के साथ ही प्राइवेट महिला/पुरुष पुलिसकर्मियों की भी मदद लेगी. इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी खासतौर से उन स्थानों पर लगाई जाएगी, जो सुनसान या कंपनी एरिया से संबंधित हैं.

इसे भी पढ़ें:राजौरी गार्डन में दूध के कैरेट चोरी, सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद चोरों को नहीं पकड़ पा रही पुलिस

पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद स्ट्रीट क्राइम करने वाले बदमाश वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं. जिसको देखते हुए यह रणनीति तैयार की गई है . इसके साथ ही पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है. स्ट्रीट क्राइम रोकने के लिए एसओजी की टीम भी इस पर लगातार काम करने में जुटी हुई है. महत्वपूर्ण संवेदनशील और अति संवेदनशील एरिया में नाकेबंदी करके संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों को चेक किया जा रहा है. महिला पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण स्थानों पर गोपनीय तरीके से ड्यूटी लगाई जा रही है.

इस बारे में बताते हुए डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि महिला सुरक्षा की टीम के साथ ही पीआरवी, थाने और जोन लेवल पर स्पेशल स्कॉट्स बनाए गए हैं, जो मोबाइल स्नैचिंग, चैन स्नैचिंग, पर्स स्नैचिंग सहित अन्य स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगा रहे हैं. बॉर्डर से लेकर महत्वपूर्ण मार्केट और इलाके मे फुट पेट्रोलिंग की जा रही है. इस काम में एसओजी की टीम भी लगाई गई है. कहा कि पब्लिक को भी इस संबंध में अलर्ट रहने की जरूरत है. तभी हम बदमाशों को पकड़ने मे कामयाब होंगे.

यह भी पढ़ें:गाजियाबादः ATM से पैसे निकालने में मदद का झांसा देकर लगाता था चूना, दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details