नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा पुलिस की करीब 8 गाड़ियां जर्जर हालत में पहुंच चुकी थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने पिछले दिनों प्रकाशित की थी. अब पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) ने 8 नई गाड़ियों को थानों और पुलिस चौकियों को सौंपे हैं. इन गाड़ियों को प्रदेश की कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन पुलिस चौकियों पर गाड़ियों की स्थिति अच्छी नहीं है, वहां पर भी नई गाड़ियां जल्द मुहैया कराई जाएंगी.
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि फिलहाल आठ गाड़ियों को विभिन्न थाना क्षेत्रों में भेजा गया है. वहीं जिन थानों और पुलिस चौकियों पर वाहनों की कमी और खराब गाड़ियां हैं उन्हें जल्द बदलने का काम किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. जल्द डीजी कार्यालय से समन्वय स्थापित कर गाड़ियों की समस्या को दूर किया जाएगा. आने वाले समय में जितनी भी गाड़ियां खराब स्थिति में हैं उन्हें बदल दिया जाएगा. कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के बीच जो भी अड़चनें आएंगी उन्हें जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाना है.