दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Elvish Yadav Case: लापरवाही बरतने को लेकर नोएडा पुलिस कमिश्नर ने सेक्टर 49 थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर - Famous YouTuber Elvish Yadav

एल्विश यादव के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस कमिश्नर ने कई अधिकारियों को फटकार लगाई गई. इसके बाद रविवार देर शाम थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया. Elvish Yadav Case

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2023, 9:10 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 10:53 PM IST

नई दिल्ली /नोएडा:मशहूर यूट्यूबरएल्विश यादव के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे में लापरवाही के मद्देनजर नाराजगी व्यक्त करते हुए गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने रविवार को सेक्टर 49 नोएडा के थाना प्रभारी संदीप चौधरी को रिजर्व पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया. क्षेत्र में अपराध नियंत्रण पर प्रभावी अंकुश न लगा पाने के कारण उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.

नोएडा पुलिस की सूत्रों के मुताबिक मामले में जांच तेज हुई है. बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस के पास एल्विश का जो नंबर है, वह काफी समय से बंद चल रहा है. पुलिस एल्विश यादव के संपर्क में आने वालों के नंबरों की भी जांच कर रही है.


एल्विश यादव और नोएडा पुलिस का जल्द हो सकता है संपर्क
एल्विश यादव का नंबर भले ही बंद चल रहा हो, पर सूत्रों की माने तो वह अपने साथियों के साथ कोटा से दिल्ली के लिए रवाना हुआ है. एल्विस के दिल्ली आकर नोएडा पुलिस से संपर्क कर अपना बयान दर्ज करने की बात सामने आ रही है. एल्विश अपने लीगल एडवाइजर के साथ नोएडा पुलिस से संपर्क कर बयान दर्ज करा सकता है. फिलहाल नोएडा पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि एल्विस यादव से उनका कोई संपर्क अभी तक नहीं हुआ है.

Last Updated : Nov 5, 2023, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details