दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद पहुंची नोएडा पुलिस से मारपीट, दो पुलिसकर्मी घायल, पिस्टल गायब - दो पुलिसकर्मी घायल

Police attacked In Ghaziabad: गाजियाबाद में नोएडा पुलिस पर हमला हुआ है. नोएडा पुलिस किसी मामले की छानबीन के लिए पहुंची थी. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गाजियाबाद पहुंची नोएडा पुलिस से मारपीट
गाजियाबाद पहुंची नोएडा पुलिस से मारपीट

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2023, 6:51 PM IST

गाजियाबाद पहुंची नोएडा पुलिस से मारपीट

नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद आई नोएडा पुलिस पर हमला हुआ है, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. एक मामले में तफ्तीश करने नोएडा पुलिस यहां पहुंची थी. इतना ही नहीं गाजियाबाद में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों की पिस्टल भी निकाल ली. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मियों की पिस्टल गायब है. दोनों घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहीं, पुलिस की गाड़ी भी तोड़ी गई है.

मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके के ग्राम मसौता का है, जहां नोएडा सेक्टर 63 की पुलिस एक मामले में तफ्तीश करने के लिए पहुंची थी. आरोप है कि इसी दौरान कुछ ग्रामीणों से पुलिस का झगड़ा हो गया. इसमें ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. यह मामला रोडरेज के विवाद का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में पति ने पत्नी पर किया कैंची से हमला, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

हालांकि, पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित कर लिया है और जल्द उनकी गिरफ्तारी का दावा कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. वहीं घटना में घायल दोनों पुलिस कर्मियों की पिस्टल भी गायब है. आशंका है कि पुलिसकर्मियों से मारपीट के दौरान आरोपियों ने पिस्तौल निकाल ली होगी. मामला संवेदनशील है.

नोएडा पुलिस को भी मामले से अवगत करा दिया गया है. नोएडा की कुछ अतिरिक्त पुलिस बल भी गाजियाबाद पहुंच रही है. नोएडा पुलिस कमिश्नर के भी संज्ञान में पूरा मामला आ गया है. पुलिसकर्मियों पर हमले का यह मामला अपने-अपने आप में चौंकाने वाला है. गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी. किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ कहे अपशब्द, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details