दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Police: मारपीट के दो मामलों में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - बिसरख पुलिस

नोएडा पुलिस ने मारपीट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों की तलाश पुलिस को करीब 15 दिनों से थी. उसमें से एक बदमाश का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है.

dfd
dfd

By

Published : Mar 10, 2023, 6:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः मारपीट के दो मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे कपिल भाटी पुत्र कालूराम निवासी मकोड़ा थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने लाल कुआं पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है.

आरोप है कि कपिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर 28 फरवरी को बिसरख थाना क्षेत्र की त्यागी मार्केट में प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट की थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों अतुल, प्रिंस और अन्नू उर्फ अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. दो आरोपी फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

यह भी पढ़ेंः नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार

वहीं, एक अन्य मारपीट के मामले में फरार चल रहे गांव पतवाड़ी निवासी आरोपी दीपक यादव उर्फ डीपी को पुलिस ने पतवाड़ी गांव के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी दीपक यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर 13 फरवरी को पीड़ित के साथ मारपीट की थी. जिसके संबंध में बिसरख थाने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. आरोपी मारपीट के बाद से फरार चल रहा था. जिसको अब बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि दीपक यादव का लंबा अपराधिक इतिहास है. दीपक पर गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और दिल्ली सहित अन्य कई जिलों में गैंगस्टर सहित अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं. दीपक पर गुंडा एक्ट आर्म्स एक्ट गैंगस्टर और अन्य धाराओं में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details