नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा एनसीआर क्षेत्र फर्जी कॉल सेंटर खोलकर लोगों के साथ ठगी करने का कारोबार काफी तेजी से फैलता जा रहा है. ऐसे ही एक कॉल सेंटर का खुलासा नोएडा के थाना फेस वन पुलिस ने रविवार को किया. पुलिस ने आम जन और व्यापारियो को सोशल मीडिया पर व्यापार को बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा हिसार के लोकेश कुमार सिंह, आशुतोष कुमार व शाहजहांपुर के हिमांशु के रूप में हुई है. इनके कब्जे से 12 वॉकी वायरलेस फोन, 20 सीपीयू, 21 मॉनिटर, 15 की- बोर्ड, 15 माउस, 04 मोबाइल फोन, 3 पेन कार्ड, 1 क्रेडिट कार्ड, 3 डेबिट कार्ड व 26 वर्क चेट डिटेल बरामद की गई है.
एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है. जो जस्ट डायल व अन्य माध्यम से छोटे-छोटे व्यापारियो के फोन नंबर निकाल कर उस पर कॉल करते थे. इस दौरान उनके व्यापार को सोशल मीडिया यू- ट्यूब, फेसबुक आदि पर प्रमोट करने के लुभावने ऑफर देकर पैसे ले लेते थे. आरोपियों ने एक फर्जी कंपनी बनाई थी. जिससे व्यापारी को विश्वास में ले सके. झांसे में लेने के लिए आरोपी वेबसाइट से एक फर्जी मैसेज भी भेजते थे. व्यापारियो से पैसे लेने के बाद भी ये लोग कोई काम नहीं करते थे.