नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी सौतेली बेटी के साथ घर में मौका पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़िता ने सोमवार को कासना पुलिस से मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.
दरअसल, पीड़िता के पिता की 10 साल पहले मौत हो गई थी. जिसके उपरांत पीड़िता की माता ने आरोपी के साथ 9 वर्ष पूर्व शादी कर ली थी. पीड़िता अपनी माता के साथ सौतेले पिता के घर में रहती थी. उसी सौतेले पिता ने रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है. उसने मौका पाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और वहां से फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की.