नई दिल्ली:आईपीएल में दूसरा प्लेऑफबुधवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस पर सट्टा लगा रहे सात लोगों को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गिझौड़ गांव से गिरफ्तार किया है. यह सट्टा हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व महानगर अध्यक्ष के घर पर चल रहा था. इनके कब्जे पुलिस ने 4 लाख 5 हजार रुपये नकद, 4 लैपटॉप, डायरी, 15 मोबाइल फोन बरामद किया है.
एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि बीती रात को मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल मैच खेला जा रहा था. इस मैच पर सट्टा लगा रहे आदित्य, नीतीश जैन, अभिनव, पांडया, इंदु कुमार, जय देव पांडे और सचिन चौहान को सेक्टर 24 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि यह लोग काफी दिनों से क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व पदाधिकारी सचिन चौहान के घर पर यह सट्टा चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर सात आरोपियों को सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया है.