दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने 10000 के इनामी गैंगस्टर को दबोचा , कैब बुक करके वारदात को देता था अंजाम

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने इनामी और गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार सत्यवीर उर्फ छोटू को पल्ला गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी जारचा थाना क्षेत्र के गांव ऊंचा अमीरपुर का रहने वाला है. आरोपी पर गाजियाबाद और गौतम बुधनगर में पांच केस दर्ज हैं. आरोपी का अपना गैंग था, जो एनसीआर क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देता था.

ncr news hindj
इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 26, 2023, 2:04 PM IST

इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा :दादरी थाना पुलिस ने चोरी और लूट मामले में 10,000 रुपये के इनामी बदमाश को पल्ला गांव से गिरफ्तार किया है. यह बदमाश गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था. आरोपी की पहचान सत्यवीर उर्फ छोटू के रूप में हुई है. एनसीआर क्षेत्र में यह अपने गैंग के साथ चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. ये गैंग एनसीआर के क्षेत्रों में कैब को किराए पर बुक कर रास्ते में चालक के साथ लूट की वारदात को अंजाम देता था. कार में चालक को बंधक बनाकर सुनसान स्थान पर फेंक कर आरोपी फरार हो जाते थे.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दादरी पुलिस ने 10,000 के इनामी और गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को पल्ला गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी लूट और चोरी की घटनाओं को अपने गिरोह के साथ अंजाम देता था और उनसे अनैतिक धन कमाता था. आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसे पुलिस खंगाल रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें :Delhi Police Third Battalion : हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

यह गिरोह गौतम बुध नगर गाजियाबाद सहित एनसीआर से कैब लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. उसके बाद लूटी गई कैब को दूसरे जनपदों में ले जाकर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे. आरोपी गैंगस्टर एक्ट के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा था. आरोपी पर गाजियाबाद और गौतम बुधनगर में पांच मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :रोहिणी जिला पुलिस ने 4 शराब तस्कर और 8 जुआरियों को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details