नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में स्कूटी पर सवार होकर राह चलते लोगों के (mobile robber arrested in encounter) साथ मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी नोएडा के थाना फेस 1 क्षेत्र में मोबाइल लूटने का काम करता था.
पुलिस को नोएडा में चोरी की घटना की सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और उसे सेक्टर 1 के पास रोकने का प्रयास किया. स्कूटी पर सवार आरोपी ने पुलिस पर असलहे से फायर करते हुए मौके से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने सेक्टर 15a के पास घेरा लगाया और जवाबी कार्रवाई की, जिसमें स्कूटी पर सवार आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती जांच में आरोपी के पास से लुटा हुआ मोबाइल, स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.