नई दिल्ली/नोएडा:एक विकलांग को फर्जी पुलिस की वर्दी पहनकर घूमने का शौक उस समय भारी पड़ गया, जब नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए फर्जी दरोगा के पास से पुलिस ने वर्दी बरामद की. इसके अलावा मोनोग्राम सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्दी पहन कर घूमने का बचपन से शौक था, जिसके चलते वह वर्दी पहन कर घूम रहा था. दरोगा की फर्जी वर्दी पहनने वाले के साथ पुलिस ने उस टेलर को भी गिरफ्तार किया है. जिसने वर्दी सिलने का काम किया था. आरोपी की पहचना इन्दरजीत और धर्मपाल के रूप में की गई है.
मालवीय नगर में स्नैचर गिरफ्तार
दक्षिणी दिल्ली इलाके मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक चांदी की चेन बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान शिवम कुमार कटारिया निवासी बेगमपुर मालवीय नगर के तौर पर की गई है. उसके ऊपर पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज है. जबकि दूसरे आरोपी की पहचान गगन निवासी कालू सराय के तौर पर की गई है.