नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सेक्टर 44 के पास चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये गाड़ियों में सवारियों को बैठाकर उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. उनका मोबाइल, पेटीएम, एटीएम सहित अन्य चीजें लूट लेते हैं. पकड़े गए आरोपियों में सेक्टर 70 निवासी राजेश कश्यप उर्फ भेड़ा, यशपाल कश्यप, विजय कश्यप और अवनीश है. पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदात को नोएडा में अंजाम दिया है.
एडिशनल डीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मौका देखकर वारदात को अंजाम देते थे. इनके द्वारा घटना में प्रयुक्त कार का नंबर प्लेट बदल देते थे. साथ ही ओला/ उबर की आईडी को भी बंद रखते थे. इस गैंग का मास्टरमाइंड राजेश है, जिसके ऊपर विभिन्न थानों में करीब 2 दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज हैं. पकड़े गए आरोपियों द्वारा नोएडा में सेक्टर-37, सेक्टर-62, एक्सप्रेसवे, गाजियाबाद, मोहन नगर सहित अन्य जगहों पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. अब तक इनके द्वारा नोएडा में करीब 6 वारदातों को अंजाम देने का मामला सामने आया है.