नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 113 पुलिस ने एक 7 साल की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ और रेप करने के प्रयास में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ फरवरी 2023 में पीड़िता की मां द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था. जिसे रविवार को थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और उसे 14 दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला निवासी गोविन्दो के तौर पर हुई है, जिसे सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी गिरफ्तारी से पहले मेट्रो ट्रेन की मदद से कहीं भागने की फिराक में था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और उसने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गये आरोपी के अपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाने में पुलिस जुटी हुई है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी थाना क्षेत्र के सरफाबाद गांव में किराए के मकान में रह रहा था.