दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Police: नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन अलग-अलग आरोपों में संलिप्त चार बदमाश गिरफ्तार - noida sector 24 police

नोएडा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके ऊपर फर्जीवाड़ा, चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं. इनको दादरी पुलिस, बिसरख पुलिस और थाना सेक्टर 24 पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पकड़ा. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2023, 7:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को तीन अलग-अलग मामलों में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है. फर्जीवाड़े के केस में बिसरख थाना पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर रुपए ऐंठने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दादरी पुलिस ने ऑटो चोरी करने वाले चोर को ऑटो के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा नोएडा के थाना सेक्टर 24 की पुलिस ने आठ साल की बच्ची संग दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.

फर्जीवाड़ा करने वाले गिरफ्तार:बिसरख थाना पुलिस को फर्जी तरीके से पेपर तैयार कर अपनी गाड़ी बताकर गिरवी रख कर रुपए ऐंठने और फिर उसी गाड़ी को भेजकर मोटा मुनाफा कमाने की शिकायत मिली थी. बीती 28 जुलाई को आरोपियों ने अपनी गाड़ी बात कर स्विफ्ट कार के फर्जी पेपर तैयार किए गए, फिर उसको गिरवी रखकर साढ़े तीन लाख रुपये लिए और फिर कार को बेच दिया. पीड़ित ने बिसरख पुलिस से मामले की शिकायत की.

शिकायत मिलने पर लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की मदद से कार्रवाई करते हुए बिसरख पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर रुपए ऐंठने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी में से एक पुष्पेन्द्र अलीगढ़ जिले के थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के बनूपूरा का निवासी है. दूसरा आरोपी अमन कुमार पूर्वी दिल्ली थाना कोण्डली का निवासी है.

पुलिस की गिरफ्त में ऑटो चोर:दादरी थाने में गुरुवार को ऑटो चोरी होने का मामला दर्ज किया गया था. सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी. शुक्रवार को पुलिस ने शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से चोरी किया गया ऑटो भी बरामद कर लिया. दादरी पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ऑटो चोरी करने वाले आरोपी मुस्तकीम उर्फ टिल्लू को चोरी के ऑटो के साथ रूपबास गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी पर पहले से दादरी में लूट के कई मामले दर्ज हैं. आरोपी मुस्तकीम दादरी कस्बे के नई आबादी में आयशा मस्जिद के पास रहता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:नशे की लत ने मजदूर को बना दिया अपराधी, लूटपाट करने के मामले में जगतपुरी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला गिरफ्तार: नोएडा थाना सेक्टर-24 क्षेत्र स्थित चौड़ा गांव में आठ साल की बच्ची के साथ पड़ोस के युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. बच्ची की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से बच्ची सदमे में है और किसी भी अनजान व्यक्ति को देखकर रोने लगती है.

थाना प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि चौड़ा गांव में आठ साल की बच्ची परिवार संग रहती है. बगल में ही ढाबे पर काम करने वाला 18 साल का अभिषेक कुमार रहता है. शुक्रवार शाम पांच बजे के करीब बच्ची अपने भाई के साथ खेल रही थी. भाई जब कमरे के अंदर चला गया तो अभिषेक ने बच्ची को कमरे के अंदर खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इसी दौरान बच्ची ने शोर मचा दिया और परिजन मौके पर जमा हो गए. परिजन को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गया. थोड़ी देर बाद पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल के पास से ही पकड़ लिया. बच्ची और आरोपी का परिवार एक ही मकान में किराये का कमरा लेकर रह रहे हैं. आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा:दो गाड़ियां की आपस में टक्कर के बाद जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस मामले की जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details