नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को तीन अलग-अलग मामलों में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है. फर्जीवाड़े के केस में बिसरख थाना पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर रुपए ऐंठने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दादरी पुलिस ने ऑटो चोरी करने वाले चोर को ऑटो के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा नोएडा के थाना सेक्टर 24 की पुलिस ने आठ साल की बच्ची संग दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
फर्जीवाड़ा करने वाले गिरफ्तार:बिसरख थाना पुलिस को फर्जी तरीके से पेपर तैयार कर अपनी गाड़ी बताकर गिरवी रख कर रुपए ऐंठने और फिर उसी गाड़ी को भेजकर मोटा मुनाफा कमाने की शिकायत मिली थी. बीती 28 जुलाई को आरोपियों ने अपनी गाड़ी बात कर स्विफ्ट कार के फर्जी पेपर तैयार किए गए, फिर उसको गिरवी रखकर साढ़े तीन लाख रुपये लिए और फिर कार को बेच दिया. पीड़ित ने बिसरख पुलिस से मामले की शिकायत की.
शिकायत मिलने पर लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की मदद से कार्रवाई करते हुए बिसरख पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर रुपए ऐंठने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी में से एक पुष्पेन्द्र अलीगढ़ जिले के थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के बनूपूरा का निवासी है. दूसरा आरोपी अमन कुमार पूर्वी दिल्ली थाना कोण्डली का निवासी है.
पुलिस की गिरफ्त में ऑटो चोर:दादरी थाने में गुरुवार को ऑटो चोरी होने का मामला दर्ज किया गया था. सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी. शुक्रवार को पुलिस ने शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से चोरी किया गया ऑटो भी बरामद कर लिया. दादरी पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ऑटो चोरी करने वाले आरोपी मुस्तकीम उर्फ टिल्लू को चोरी के ऑटो के साथ रूपबास गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी पर पहले से दादरी में लूट के कई मामले दर्ज हैं. आरोपी मुस्तकीम दादरी कस्बे के नई आबादी में आयशा मस्जिद के पास रहता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.