दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: बार में रामायण के सीन पर थिरके लोग, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज - People danced on dialogue of Ramayana in bar

नोएडा का गार्डन गैलरिया मॉल एक बार फिर चर्चा में है. यहां लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स क्लब में धारावाहिक रामायण के युद्ध संवाद को डब करके चलाया गया, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने डांस किया. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज किया. एफआईआर में 3 लोगों को नामजद किया गया है. इसमें बार मालिक सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, एक की तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 8:53 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 9:43 PM IST

एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 38a स्थित गार्डन गैलरिया मॉल आए दिन विवादों में बना रहता है. ऐसा ही कुछ मामला सोमवार को देखने को मिला. मॉल के एक बार में धारावाहिक रामायण के संवाद को डब करके चलाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसमें बार मालिक मानक अग्रवाल सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

गार्डन गैलरिया मॉल में करीब 40 बार हैं जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं. यह मॉल आए दिन मारपीट सहित अन्य मामलों के चलते विवादों में बना रहता है. नोएडा का गार्डन गैलरिया मॉल एक बार फिर चर्चा में आया है. जहां लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स क्लब में धारावाहिक रामायण के युद्ध संवाद को डब करके चलाया गया. इसका वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के तिमारपुर में बुजुर्ग ने किया युवक पर धारदार हथियार से हमला

संवाद के दौरान वहां मौजूद युवक और युवतियां डांस कर रहे थे. सोशल मीडिया वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और वीडियो का संज्ञान लेते हुए, थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज किया. एफआईआर में 3 लोगों को नामजद किया गया है. एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा धारा 153ए और धारा 295 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडियो चलाए जाने के संबंध में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद: पलक झपकते ही कारों का सिक्योरिटी सिस्टम फेल कर सकता है यह फेरीवाला, करतूत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Last Updated : Apr 10, 2023, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details