नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका दामाद उसकी छोटी बेटी से अपने छोटे भाई की जबरन शादी कराना चाहता है. विरोध करने पर उसने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की है. पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नोएडा के थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका दामाद चंदन ठाकुर उनकी छोटी बेटी से अपने छोटे भाई की शादी जबरन करवाना चाह रहा है. लेकिन वह अपनी बेटी की शादी अपने दामाद के भाई से नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि शादी से इनकार किए जाने के बाद दामाद ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नोएडा: सास ने दामाद पर दर्ज कराया मुकदमा, भाई की साली से जबरन शादी कराने का आरोप - Mother in law filed a case against son in law
नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक युवक को उसकी सास द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह अपने छोटे भाई की शादी जबरन अपनी साली से कराना चाहता है.
इसे भी पढ़ें:नोएडा में MRP से अधिक दाम पर शराब बेचने वाला सेल्समैन गिरफ्तार
नोएडा थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि पीड़िता द्वारा थाना सेक्टर-39 पर सूचना दी गई कि उनकी पुत्री की शादी दिल्ली निवासी युवक के साथ तय हुई थी. 16 अप्रैल 2023 को लड़की के जीजा चंदन ठाकुर ने पीड़िता के घर पर आकर उनके साथ मारपीट की. महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य कार्रवाई प्रचलित है.
इसे भी पढ़ें:Husband Wife Attacked: घरेलू सहायिका ने पति के साथ मिलकर किया मालिक दंपती पर हमला, महिला की मौत