दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: स्पोर्ट्स बाइक से लूटपाट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल - पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की

थाना सेक्टर 39 क्षेत्रान्तर्गत बोटेनिकल गार्डन के पास शुक्रवार को नाले की पटरी पर पुलिस मुठभेड़ के बाद एक आरोपी विशाल पुत्र विनोद शाह को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. घायल आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायर किया. जिसमें पुलिस पार्टी की तरफ से की गई, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 17, 2023, 10:42 PM IST

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर

नई दिल्ली/नोएडा: स्पोर्ट बाइक से नोएडा एनसीआर क्षेत्र में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश का बोटैनिकल गार्डन के पास शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस से सामना हो गया. पुलिस पार्टी ने स्पोर्ट्स बाइक सवार को जब रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पार्टी पर फायर कर मौके से भागने का प्रयास किया. जिस पर पुलिस पार्टी ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पुलिस की गोली लगने से स्पोर्ट्स बाइक सवार घायल होकर गिर पड़ा. पूछताछ में सामने आया कि घायल बदमाश ने कुछ दिन पूर्व एक महिला को घायल कर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. घायल बदमाश का एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Arundhati Roy: '2024 में BJP को सत्ता से हटाने के लिए लोग बिहार की तरफ देख रहे हैं'

थाना सेक्टर 39 क्षेत्रान्तर्गत बोटेनिकल गार्डन के पास शुक्रवार को नाले की पटरी पर पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त एक आरोपी विशाल पुत्र विनोद शाह को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. घायल आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायर किया. जिसमें पुलिस पार्टी की तरफ से की गई, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 1 केटीएम मोटर साइकिल, 1 बैग, 1 तमंचा 315 बोर, तीन जिन्दा व दो खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं. आरोपी के तथ्यात्मक व विस्तृत पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने बताया गया कि 3 फरवरी 2023 को बोटेनिकल गार्डन के पास एक महिला से पर्स छीनने का प्रयास किया था, जिसमें महिला गिर गई थी.

इस बारे में डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में लगभग डेढ़ दर्जन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है, जिसके तथ्यात्मक साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी का एक साथी दानिश मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है.

ये भी पढे़ंः Delhi Mayor election: BJP को झटका, पहले होगा मेयर का चुनाव, 24 घंटे में नोटिफिकेशन जारी करने का आदेश



ABOUT THE AUTHOR

...view details