नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से शुक्रवार को दो मासूम बच्चों के अगवा होने का मामला सामने आया है. पहला मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र का, जबकि दूसरा मामला ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र का है. थाना बिसरख क्षेत्र के ऐमनाबाद गांव में रहने वाली एक महिला की तीन माह की बच्ची को उसके पड़ोस में रहने वाले दंपती ले भागे. पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट थाना बिसरख में दर्ज कराई है. वहीं, थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के कुलेसरा गांव की एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले 2 साल के बच्चे का अगवा कर लिया. पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ऐमनाबाद गांव में किराए पर रहने वाली माया ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन मई को उसकी पड़ोस में रहने वाली अंजलि ने उनकी उसकी 3 माह की बेटी को खिलाने के बहाने घर से लेकर गई. तब से बच्ची के साथ अंजलि और उसका पति लापता है. दोनों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं. पीड़िता ने आशंका व्यक्त की है कि पति-पत्नी ने मिलकर उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें:नोएडा में पुलिस की लापरवाही आई सामने, FIR के लिए 22 दिनों से पीड़ित काट रहा थाना और चौकी के चक्कर