नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 52 में गुरुवार को एक फ्रांसीसी नागरिक की मौत की खबर से हड़कंप मच गया. मृतक के मकान मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी से घर का दरवाजा खोला. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है, जो मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक नोएडा की एक बेकरी मे हेड शेफ के पद पर कार्यरत थे.
नोएडा: संदिग्ध परिस्थितियों में फ्रांस के नागरिक की मौत
नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 52 में एक फ्रांसीसी नागरिक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. मृतक एक बेकरी में हेड शेफ के पद पर काम कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें:Crime In Delhi: घर में चोरी और लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस को इलाके में रहने वाले सुनील सब्बरवाल ने बुधवार को सूचना दी कि उनके मकान में रहने वाले फ्रांसीसी नागरिक PIERRE BERNARD NAVANEN पिछले 24 घंटे से अपने कमरे से बाहर नहीं निकले हैं. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मकान मालिक से डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोलने के लिए कहा. दरवाजा खोलने पर अंदर फ्रांसीसी नागरिक बेड पर मृत अवस्था में मिले. स्थानीय पुलिस ने फील्ड यूनिट टीम को घटना से अवगत कराया. प्रारंभिक जांच में उनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. बेड पर उल्टी मिली है.
इस संबंध में एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि शुरुआती जांच में शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है. फील्ड यूनिट की तरफ से घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए गए और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का स्पष्ट पता चल सकेगा. थाना पुलिस अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, कहा- दिल्ली पुलिस का पहलवानों के साथ बदसलूकी करना असहनीय