नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 20 में रहने वाले एक व्यक्ति के पास साइबर ठगों ने मुंबई क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बनकर कॉल किया. आरोपियों ने उसके नाम से ताइवान से एक पार्सल में इललीगल ड्रग होने की बात की. इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित को धमका कर उनसे 4 लाख 72 हजार रुपये की रंगदारी वसूल ली. जब आरोपियों की डिमांड और बढ़ गई, तब पीड़ित ने किसी तरह से हिम्मत करके इसकी शिकायत सेक्टर 20 थाना पुलिस को दी. पुलिस को दी गई शिकायत में स्वर्णिम जैन ने बताया उनके पास कुछ दिन पहले एक कॉल आई थी. आरोपी ने बताया उनके नाम से ताइवान से मुंबई स्थित कस्टम विभाग में एक पार्सल आया है. उस पार्सल में भारी मात्रा में इललीगल ड्रग बरामद हुई है. इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच को साझा कर दी गई है. इसके कुछ देर बाद ही एक अन्य व्यक्ति ने पीड़ित के पास कॉल किया. आरोपी ने खुद को क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर होने का दावा किया. इस दौरान आरोपी ने बताया उससे पार्सल को लेकर ऑनलाइन वीडियो कॉल या स्काइप के जरिए पूछताछ की जाएगी. इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित को मनी लॉन्ड्रिंग और नशीले पदार्थों की तस्करी करने की बात कहकर काफी डरा दिया. कार्रवाई से बचाने के लिए आरोपियों ने कई बार में पीड़ित से कुल 4 लाख 72 हजार रुपये की रंगदारी वसूल ली. जब आरोपियों की मांग और बढ़ने लगी तब पीड़ित को उन पर संदेह हुआ. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में की. इस बारे में थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
मोबाइल स्नैचिंग और चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार