नई दिल्ली/नोएडा: तहसील दादरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप लगवाने के लिए एक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. आरोपी ने जिलाधिकारी कार्यालय के नाम से एक नहीं बल्कि दो फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र, इंडियन आयल कारपोरेशन के डिविजनल कार्यालय में जमा करा दिए. मामले की जानकारी होने पर कंपनी के रिटेल सेल्स मैनेजर ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज कराया है.
थाना सेक्टर 113 पर इंडियन ऑयल कारपोरेशन के रिटेल सेल्स मैनेजर मयंक कुमार ने एक एफआइआर दर्ज कराई है. मुकदमें में कहा कि गांव खेरा धरमपुरा के जितेंद्र सिंह ने जून 2019 में गांव चक्रसेनपुर में पेट्रोल पंप लगाने के लिए कंपनी में आवेदन किया. आवेदन स्वीकृत होने पर कंपनी की ओर से जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को पत्र लिखा गया कि गांव की जमीन पर पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करें.
ये भी पढ़ें: Noida GST Fraud Case: जीएसटी के 200 करोड़ के फर्जीवाड़ा मामले में 3 और लोगों की हुई गिरफ्तारी