नोएडाः नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है. एक युवती से साइबर ठगों ने उसके पिता का परिचित बनकर लाखों की ठगी कर ली. सेक्टर 168 स्थित पारस सोसाइटी में रहने वाली युवती से अज्ञात साइबर ठग ने दो लाख 9 हजार 999 रुपए ठग लिया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कुमारी दिशा शर्मा ने मंगलवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 7 मई को उनके पास एक फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि उनका फोन नंबर उनके पिताजी ने दिया है. आपके खाते में कुछ पैसे भेजना है. पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने उन्हें अपने जाल में फंसा कर 35 हजार रुपए भेजने के नाम पर खाते से 2,09,999 रुपए निकाल लिया.
सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः नोएडा: फर्जी कंपनियां बनाकर बैंकों से ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार, 23 करोड़ का लगा चुके हैं चूना
चेन स्नैचर को पुलिस ने किया अरेस्टः वहीं, पूर्वी दिल्ली में महिला के साथ स्नैचिंग कर भागे बदमाश को प्रीत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार स्नैचर की पहचान जगतपुरी निवासी मोहित के तौर पर हुई है. इसकी गिरफ्तारी से 5 मामले का खुलासा हुआ है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि सोमवार दोपहर प्रीत विहार थाने में एक पीसीआर कॉल आई. इसमें शिकायतकर्ता ने कहा कि उसका फोन छीन लिया गया है और उसने स्नैचर को पकड़ लिया है.
प्रीत विहार के पीएस से सूचना मिलने पर कर्मचारी जगतपुरी बस स्टॉप पर पहुंचे, जहां महिला कॉलर वर्षा ने बताया कि जब वह जगतपुरी बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी, तो दो लड़कों ने उसका फोन छीन लिया. इसके बाद उसने शोर मचाया और झपटमारों का पीछा किया. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उनमें से एक को पकड़ लिया. जबकि, दूसरा झपटमार मौके से भागने में सफल रहा.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड, चल रहा था सस्पेंड
प्रीत विहार थाना पुलिस ने विजय के फरार साथी जगतपुरी निवासी मोहित को गुप्त सूचना के आधार पर प्रीत विहार के चित्रा विहार झुग्गी के पास से गिरफ्तार किया, जहां वह छीने गए मोबाइल फोन को बेचने की कोशिश कर रहा था. उसके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 41.1 डी और 102 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.