नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में साइबर अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. नोएडा सेक्टर 36 स्थित साइबर थाने में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिसमें साइबर ठगों ने पीड़ितों को लाखों रुपये का चूना लगाया है. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पहला मामला: नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक सुश्री रीता यादव ने बताया कि सेक्टर 41 में रहने वाली विभा सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 अप्रैल 2023 को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया. मैसेज करने वाले ने उन्हें घर बैठे पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया. उस मैसेज पर उन्होंने संपर्क किया. उन्होंने उसे टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा और एक टास्क दिया. टास्क पूरा करने पर शुरुआत मे उसे कुछ फायदा दिया गया. आरोपियों ने युवती को अपने जाल में फंसा कर विभिन्न खातों से 7 लाख 21 हजार रुपए अपने विभिन्न खातों में डलवा लिए. बाद में आरोपियों द्वारा और पैसे की मांग करने पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ.