दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर साइबर ठगों ने दो लोगों को लगाया लाखों का चूना - SHO Rita Yadav

नोएडा में पार्ट टाइम जॉब के नाम पर दो लोगों से लाखों रुपये की साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं. पीड़ितों द्वारा दी गई शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 2:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में साइबर अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. नोएडा सेक्टर 36 स्थित साइबर थाने में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिसमें साइबर ठगों ने पीड़ितों को लाखों रुपये का चूना लगाया है. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पहला मामला: नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक सुश्री रीता यादव ने बताया कि सेक्टर 41 में रहने वाली विभा सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 अप्रैल 2023 को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया. मैसेज करने वाले ने उन्हें घर बैठे पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया. उस मैसेज पर उन्होंने संपर्क किया. उन्होंने उसे टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा और एक टास्क दिया. टास्क पूरा करने पर शुरुआत मे उसे कुछ फायदा दिया गया. आरोपियों ने युवती को अपने जाल में फंसा कर विभिन्न खातों से 7 लाख 21 हजार रुपए अपने विभिन्न खातों में डलवा लिए. बाद में आरोपियों द्वारा और पैसे की मांग करने पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ.

ये भी पढ़ें: नोएडाः घर बैठे कमाने का झांसा देकर दो लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी

दूसरा मामला: ग्रेटर नोएडा के महागुन माइवुड्स सोसायटी में रहने वाले चेतन प्रकाश त्यागी ने गुरुवार को साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया तथा उन्हें एक वेबसाइट के साथ जोड़ा. आरोपी ने उन्हें पार्ट टाइम जॉब के नाम पर कुछ पैसे इन्वेस्ट करके मोटी रकम कमाने का लालच दिया. शुरुआती दौर में आरोपियों ने उन्हें कुछ फायदा पहुंचाया, लेकिन धीरे-धीरे अपने जाल में फंसा कर आरोपियों ने उनसे विभिन्न खातों में 8,96,550 रुपये अपने खाते में डलवा लिए.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, बीटेक छात्र सहित दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details