दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोगों के साथ हुई साइबर ठगी

साइबर ठगों ने गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी के चार अलग-अलग क्षेत्रों में चार लोगों को ठगी का अपना शिकार बनाया है. कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से कहा गया है कि सभी मामलों की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 20, 2023, 7:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में चार अलग-अलग क्षेत्रों में साइबर ठगों ने लोगों को अपना शिकार बनाया है. पहली ठगी के मामले में बदमाशों ने क्रेडिट कार्ड से 45 हजार रुपए निकाल लिए. नोएडा के थाना सेक्टर 39 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठग ने उनके क्रेडिट कार्ड से तीन बार में 45 हजार रुपए निकाल लिये. दूसरी ठगी के मामले में एप डाउनलोड करवा कर खाते से 94 हजार की रकम निकाल ली गई. नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के आम्रपाली सफायर सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें:Ghaziabad triple talaq: महिला को दिया तीन तलाक, ससुर ने किया हलाला, मामला दर्ज

तीसरे मामले में नोएडा के थाना सेक्टर 126 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने धोखाधड़ी करके उनके बैंक अकाउंट से करीब 29 हजार रुपए निकाल लिए. चौथे मामले में एक युवक से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 18 लाख 34 हजार रुपए की ठगी हुई. नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठग ने पार्ट टाइम जॉब के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाया तथा उनसे 18 लाख 34 हजार रुपए की ठगी कर ली.

इन साइबर ठगी के मामलों के संबंध में गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से कहा गया है कि सभी मामलों में संबंधित थाने पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर साइबर टीम और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:Greater Noida university Viral Video: नामी यूनिवर्सिटी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details