नई दिल्ली:14 फरवरी यानी Valentines डे का दिन, जिसे लोग अलग-अलग तरीके से मनाते हैं, लेकिन नोएडा के एक प्रेमी जोड़े ने इस दिन को एक अलग ही अंदाज में यादगार बनाया था. दरअसल, नोएडा के अर्जुन और सीमा ने 16 साल पहले आज ही के दिन शादी की थी. वे यहां सेक्टर 12 में रहते हैं. दोनों ने उस समय अपने घरवालों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था, जिसके बारे में उन्होंने विस्तार से बताया.
अर्जुन ने बताया कि, दोनों अलग-अलग जाति से हैं, जिसके चलते उनके घरवाले शादी के खिलाफ थे. इसके बावजूद उन्होंने एक दूसरे को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना. आज वे अपने बेटे के साथ हंसी खुशी जीवन जी रहे हैं. उन्होंने बताया कि 14 फरवरी 2007 को उन्होंने मंदिर में शादी की थी. अर्जुन और सीमा ने कहा कि, अगर एक दूसरे के प्रति प्रेम और विश्वास है तो कोई किसी भी प्यार करने वाले को जुदा नहीं कर सकता.