नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं पुलिस विभाग की तमाम लापरवाही सामने निकल कर आ रही है. ऐसा ही कुछ नोएडा के थाना सेक्टर 63 में हुआ. यहां तैनात एक सब इंस्पेक्टर, व्यक्ति से निजी कार्यों के लिए लगातार गाड़ी लेता था. पीड़ित ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
आरोपी ने सब इंसपेक्टर पर कई आरोप लगाए थे. इसमें पहला आरोप कानपुर नगर से आए अपने अतिथि को कार से दिल्ली ले जाने के लिए कार के किराए भुगतान न करना, अपने व्यक्तिगत कार्य से दूसरे की प्राइवेट कार से बार-बार अपने घर प्रयागराज जाना और प्राइवेट गाड़ी और चालक का उसे भुगतान न करना और प्राइवेट टैक्सी ड्राइवर द्वारा पैसा मांगने पर उसे धमकी देना शामिल था. इन सभी आरोपों के चलते सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. साथ ही विभागीय जांच भी की जा रही है.