नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 62 की रहने वाली युवती से कार किराये पर लेकर जालसाजों ने उसे किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया. इस बात की जानकारी होने पर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
थाना सेक्टर 58 में दी गई शिकायत में रश्मि अवस्थी ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने अपनी कार हरियाणा के पानीपत निवासी अंकित को किराये पर दी थी. अंकित ने बताया कि उसका लद्दाख में होटल का काम है और वह कई गाड़ियों को किराए पर ले रहा है. अंकित से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी सहित अन्य दस्तावेज लेने के बाद युवती ने घर जाकर उसे वेरीफाई किया और एग्रीमेंट साइन कराने के बाद इनोवा कार अंकित के सुपुर्द कर दी.
ये भी पढ़ें: Noida Crime: नौकरी का झांसा देकर लिया युवकों का आधार कार्ड, फर्जी अकाउंट खोलकर करोड़ों की धोखाधड़ी, 4 गिरफ्तार
अंकित ने रश्मि को हर महीने तय किराया देने का वादा किया और कुछ रकम एडवांस में दे दी. अंकित के कार ले जाने के दूसरे ही दिन इनोवा का ट्रैकर और जीपीएस सिस्टम बंद हो गया. युवती जब भी वीडियो कॉल कर कार दिखाने की बात कहती तो अंकित किसी न किसी बहाने से कॉल काट देता. जीपीएस बंद होने के बाद जब युवती ने अंकित से कही तो उसने तकनीकी खराबी होने की बात कहकर बात टाल दी. इस दौरान अंकित युवती से लगातार बात करता रहा.
27 अप्रैल को युवती की कार का जीपीएस अचानक चालू हो गया और उसकी लोकेशन दिल्ली के गगन विहार में मिली. पीड़िता के अनुसार उन लोगों ने वहां पर जाकर कार को दूसरी चाबी से चलाकर थाना जगतपुरी में खड़ी कर दी. इसी दौरान वहां एक व्यक्ति आया तथा उसने कहा कि यह कार उसकी है. उसने इस इनोवा कार को ऑनलाइन खरीदा है. उसने यह भी बताया कि इनोवा कार रश्मि कुमार नाम के व्यक्ति से खरीदी है.
इस बारे में बताते हुए नोएडा थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवती का आरोप है कि उसकी कार की फर्जी आरसी बनाकर किसी अन्य व्यक्ति को बेचा गया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर सेक्टर-58 थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में अंकित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. जांच के आधार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Noida GST Fraud Case: जीएसटी के 200 करोड़ के फर्जीवाड़ा मामले में 3 और लोगों की हुई गिरफ्तारी