नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 30 स्थित निठारी के पास एक बड़ा हादसा हो गया. नोएडा प्राधिकरण के जल निगम में कार्यरत संविदा कर्मचारी की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. हादसे में संविदा कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख दिल्ली रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान संविदा कर्मचारी की मौत हो गई.
रविवार को 45 वर्षीय नोएडा प्राधिकरण के जल निगम में संविदाकर्मी भरत कुमार अपनी स्कूटी से सेक्टर 8 से निकलकर सेक्टर 37 स्थित कार्यालय की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वह सेक्टर 30 स्थित निठारी के पास पहुंचे, उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें भरत गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने बताया कि हेड इंजरी की वजह से मौत हुई है.
नोएडा: सड़क हादसे में प्राधिकरण के संविदा कर्मचारी की मौत
नोएडा प्राधिकरण के जल निगम में संविदाकर्मी भरत कुमार(45) रविवार को अपनी स्कूटी से सेक्टर 8 से निकलकर सेक्टर 37 स्थित कार्यालय की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वह सेक्टर 30 स्थित निठारी के पास पहुंचे, उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें भरत गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
Etv Bharat
ये भी पढे़ंः इंजीनियर से बने यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में आए कपिल मिश्रा, कहा- यही है आपातकाल
संविदा कर्मचारी की मौत के संबंध में जानकारी देते हुए acp1 नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि मृतक के परिवार की तरफ से अभी किसी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. परिवार की तरफ से जो भी तहरीर प्राप्त होगी उसके आधार पर समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी. पुलिस विभाग टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटा है.