नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा प्राधिकरण की तरफ से साल 2023 में नोएडा और ग्रेटर नोएडा की आम जनता को 290 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने जा रहा है. इसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, अंडरपास, फ्लाईओवर, यातायात की समस्या को दूर करने के लिए आठ सौ करोड़ की लागत से फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा अन्य परियोजनाओं का भी अमलीजामा पहनाने का काम नोएडा प्राधिकरण की तरफ से साल 2023 में किया जाएगा. इसमें छह लेन का एलिवेटेड रोड बनाने का काम शामिल है.
नोएडा प्राधिकरण 2023 में 290 करोड़ रुपए की परियोजना को पूरा करेगा. इसमें नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस के चैनेज 2.36 किमी पर सेक्टर-96 व 126 के बीच अंडरपास, पर्थला चौक पर एमपी-3 मार्ग के समानान्तर फ्लाई ओवर, हॉट इन प्लांट रिसाइकलिंग के जरिए एक्सप्रेस वे की री-सर्फेसिंग इसके अलावा एक्सप्रेस वे पर चैनेज 10.3 किमी पर एडवंट अंडर पास है. इससे एक्सप्रेस वे से जुड़े सेक्टरों को कनेक्टिविटी मिलेगी.