दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: आम आदमी पार्टी ने किया बुलडोजर आहुति अज्ञ - अतिक्रमण हटाने के दौरान मां बेटी के जलकर मौत

पिछले दिनों कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां बेटी के जलकर मौत की घटना अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा अलग-अलग प्रतिक्रियाएं जहां दी जा रही हैं. रविवार को नोएडा के सेक्टर 18 में आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा बुलडोजर आहुति यज्ञ का आयोजन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 19, 2023, 8:41 PM IST

नोएडा में आम आदमी पार्टी ने किया बुलडोजर आहुति अज्ञ

नई दिल्ली/ नोएडा: कानपुर देहात में आग से जलकर मां बेटी की मौत पर रविवार को सेक्टर 18 मे आम आदमी पार्टी ने बुलडोजर आहुति यज्ञ किया. इस दौरान मृतक महिलाओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. भाजपा पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा योगी का बुलडोजर गरीब की झोपड़ी पर चल रहा है. प्रदेश में चारों तरफ जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है. जहां वास्तविक रूप से बुलडोजर चलना चाहिए, वहां तरफ बुलडोजर नहीं जा रहा है. कहा कि मौत के बुलडोजर को लेकर मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि आए यह भी हवन में प्रार्थना किया जा रहा है. प्रदेश में जनता के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है, जिसको आम आदमी पार्टी बिलकुल बर्दास्त नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें :गाजियाबादः निर्माणाधीन फैक्ट्री के लेंटर का हिस्सा भरभरा कर गिरा, दो की मौत, कई मजदूर दबे

पिछले दिनों कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां बेटी के जलकर मौत की घटना अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा अलग-अलग प्रतिक्रियाएं जहां दी जा रही हैं. रविवार को नोएडा के सेक्टर 18 में आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा बुलडोजर आहुति यज्ञ का आयोजन किया गया. नेताओं ने पीड़ित परिवार की आत्मा की शांति के लिए दुआ करने के साथ ही प्रदेश सरकार में चलने वाले बुलडोजर को मौत का बुलडोजर बताया. यज्ञ का आयोजन आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन द्वारा आयोजित किया गया. इस मौके पर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पंकज अवाना ने कहा कि सिर्फ कानपुर देहात में ही बुलडोजर के चलते मां बेटी की जलकर मौत नहीं हुई है, बल्कि प्रदेश के तमाम जगहों पर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. प्रदेश सरकार को जहां उद्योगपतियों पर बुलडोजर चलाना चाहिए, वहीं सरकार, मजबूर और गरीबों पर बुलडोजर चला रही है. कहा कि प्रदेश में सिर्फ गोपाल दीक्षित का परिवार इस बुलडोजर की आहुति का शिकार नही हुआ है, बल्कि सैकड़ों बेगुनाह परिवारों पर प्रदेश सरकार का बुलडोजर चलता है.

ये भी पढ़ें :Adani Port Indian Oil dispute : क्या आईओसी के जरिए अडाणी को फायदा पहुंचाने की हो रही कोशिश, समझें क्या है पूरा विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details