नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज 2 क्षेत्र स्थित होजरी कंपलेक्स में कंपनी से काम खत्म कर घर जा रहे पति पत्नी पर 25 फरवरी को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी. जिसमें पति को गोली लगी. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान गुरुवार रात उसकी मौत हो गई. इस संबंध में पुलिस की चार टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान करने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः नोएडा में सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला गिरफ्तार, दो लड़कियों को किया गया रेस्क्यू
25 फरवरी 2023 को थाना फेज 2 क्षेत्र के अंतर्गत होजरी कॉम्प्लेक्स के पास दो अज्ञात बदमाशों ने मुन्ना पासवान पुत्र लाल साहब को काम से घर जाते वक्त गोली मार दी, जिनकी इलाज के दौरान दो मार्च 2023 की रात मौत हो गई. पुलिस का मानना है कि गोली चलाने वाला मृतक का जानने वाला होगा. किसी पुरानी रंजिश के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.