दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: कार से स्टंट करते हुए रील बनाने वालों पर लगा 23 हजार पांच सौ का जुर्माना - रील बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई

नोएडा के सेक्टर 18 से होते हुए sector-62 को जाने वाले एलिवेटेड रोड पर सोमवार को बरसात के दौरान दो युवक यूपी 16 सीडब्ल्यू 3451 क्रेटा कार का सनरूफ खोलकर गाड़ी के छत पर आ गए और स्टंट करते हुए रील बनाया. इसका लोगों द्वारा वीडियो बनाया गया जो मंगलवार को तेजी से वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक विभाग हरकत में आया और मंगलवार को गाड़ी नंबर के आधार पर उन पर 23 हजार 500 रुपये का चालान किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 21, 2023, 9:46 PM IST

कार से स्टंट करते हुए रील बनाने वालों पर लगा 23 हजार पांच सौ का जुर्माना

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा एनसीआर क्षेत्र में पुलिस और ट्रैफिक विभाग स्टंट करते हुए रील बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसके बावजूद लोग स्टंट करने और रील बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर 18 के पास एलिवेटेड रोड पर देखने को मिला, जहां सोमवार को एक कार का सनरूफ खोलकर दो युवकों ने स्टंट करते हुए रील बनाया. इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ और पुलिस विभाग ने उन पर की तरफ से 23 हजार 500 रुपये का चालान किया है.

नोएडा के सेक्टर 18 से होते हुए sector-62 को जाने वाले एलिवेटेड रोड पर सोमवार को बरसात के दौरान दो युवक यूपी 16 सीडब्ल्यू 3451 क्रेटा कार का सनरूफ खोलकर गाड़ी के छत पर आ गए और स्टंट करते हुए रील बनाया. इसका लोगों द्वारा वीडियो बनाया गया जो मंगलवार को तेजी से वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक विभाग हरकत में आया और मंगलवार को गाड़ी नंबर के आधार पर उन पर 23 हजार 500 रुपये का चालान किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस भी रील बनाने वाले युवकों की तलाश कर रही है. पुलिस भी उनके खिलाफ़ कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़ेंः India's Most Wanted: जाकिर नाइक ओमान से हो सकता है गिरफ्तार, भारत की खुफिया एजेंसियां बना रही योजना

स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई किए जाने के संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि संबंधित ट्राफिक इंस्पेक्टर के माध्यम से गाड़ी की पहचान की गई और गाड़ी नंबर के आधार पर उसके खिलाफ ई चालान की कार्यवाही की गई है. जिस किसी के भी द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेः Mobile in Rohini Jail: पहले तिहाड़, फिर मंडोली और अब रोहिणी जेल में मिला मोबाइल फोन, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details